ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर के 24 ठिकानों पर ईडी का छापा

2019 में मिला था ढाई करोड़ नगद

268

रांची : आय से अधिक मामले को लेकर ईडी ने फिर अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है । मंगलवार की सुबह ईडी ने राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम सहित 24 ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दिया है । चीफ इंजीनियर के अशोक नगर स्थित आवास पर ईडी के अधिकारी खंगाल रही है । जानकारी के मुताबिक बीरेंद्र राम के रांची सहित पटना, दिल्ली,जमशेदपुर, हिसार, सिवान सहित कुल 24 ठिकानों पर जांच कर रही है ।

2019 में मिला था ढाई करोड नगद

जमशेदपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने 2019 में वीरेंद्र राम के ावास पर छामा कर करीब ढाई करोड़ नगदी बरामद किया था । उस समय जांच में यह बात सामने आयी थी कि वीरेंद्र राम ने अवैध कमाई के जरीए करोड़ों- अरबों की बेनामी संपति अर्जिक की है ।

यह भी पढ़ें — पार्क स्ट्रीट से 50 लाख रुपये के साथ एक गिरफ्तार