Ranchi: मोरहाबादी में ठेकेदार विपिन सिंह के ठिकाने पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। बता दे की ईडी की ओर से की जा रही रेड में बड़ा नाम विपिन सिंह का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनके मोरहाबादी स्थित आवास में ईडी सुबह पहुंची। इनकी ट्रैकिंग ईडी नोएडा से ही कर रही थी पर इस बात की भनक विपिन सिंह को लग गयी और रांची आवास से परिवार के साथ वे निकल गए। ईडी जब आवास संख्या 402 पहुंची तो वहां किसी को नहीं पाया। इसके बाद फ्लैट मालिक प्रभात पांडेय को बुलाया और आवास को सील कर दिया।
रांची में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी :-
जानकारी के मुताबिक, राजधानी रांची में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है। इनमें मोरहाबादी, अशोक नगर, बूटी मोड़ और खेलगांव शामिल हैं। वहीं खेलगांव में शेखर कुशवाहा के घर पर ईडी का छापा पड़ा है। बता दें कि सेना की जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले में ईडी की कार्रवाई में सीओ समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद कई लोग इस मामले में शिकायत करने ईडी दफ्तर पहुंचे थे। जिस पर कहा जा रहा है कि ईडी की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए ये छापेमारी कर रही है।