धनबाद के 5 अलग-अलग क्षेत्रों में ED की दबिश..!!

373

धनबाद : जिले के 5 अलग-अलग क्षेत्रों में सोमवार की सुबह ईडी ने दबिश दी है. 5 बड़े कारोबारियों के आवास पर… ईडी की छापेमारी चल रही है. बालू समेत कई अन्य कारोबार तीनों कारोबारी करते हैं. मीडिया से फिलहाल ईडी कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है. इनके घरों में किसी तरह की निकासी और प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. यह छापेमारी बिहार से जुड़े मामले में चल रही है. ईडी रांची की टीम यह छापेमारी कर रही है. बता दें कि धनबाद में एक साथ 5 जगहों पर ईडी ने छापा मारा है. जिन 5 जगहों पर छापेमारी की गई है, उनमें से तीन हैं सदर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड स्थित कारोबारी जय नारायण सिंह उर्फ जगन सिंह का आवास सदर थाना क्षेत्र में ही चंचनी कॉलोनी में अशोक जिंदल का आवास और सिंदरी स्थित सुरेंद्र जिंदल का आवास इसके अलावे पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह के आवास पर ईडी ने छापेमारी की है. सूत्रों के अनुसार ये तीनो बिहार में पुराने बालू कारोबारी हैं. सभी जगहों पर रांची ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. बता दें कि पॉलिटेक्निक रोड स्थित कारोबारी जय नारायण सिंह उर्फ जगन सिंह के आवास पर ईडी ने इनके दस्तावेज खंगालने में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि बिहार में बालू कारोबार से जुड़े एक मामले में यह छापेमारी चल रही है. बिहार में बालू कारोबार से जगन सिंह जुड़े हैं. इसके अलावा इनके कई तरह का कारोबार हैं. धनबाद में पेट्रोल पंप, हार्डकोक, बिल्डर का काम भी ये करते हैं. कंबाइंड बिल्डिंग स्थित सिटी सेंटर भवन में इनका आफिस भी है. धनबाद के अलावे हजारीबाग में भी छापेमारी की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें : महिला महाविद्यालय चाईबासा के एनएसएस बीएड. यूनिट के द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस