रांची : जमीन घोटाले मामले में ईडी के द्वारा एक बार फिर राजधानी के साथ साथ कई अन्य जिलों में छापेमारी की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की अलग अलग टीमें रांची के तुपुदाना, बरियातू, मोरहाबादी और पंडरा इलाके में छापेमारी कर रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की समेत अन्य नेताओं के यहां भी छापेमारी कर रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में कुल 9 जगहों पर ईड की रेड जारी है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मामले में गिरफ्तार जमीन दलाल सद्दाम से पूछताछ के बाद नए सिरे से छापेमारी की जा रही है. ईडी की टीम मंगलवार सुबह 6.30 बजे झामुमो के नेता अंतु तुर्की के बरियातू स्थित आवास पर पहुंची. इसके बाद अंतु तिर्की के घर पर कागजात खंगाले जा रहे हैं. बता दें कि अंतु तिर्की का आवास झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यालय के ठीक पास में ही है.
ये भी पढ़ें : पाकुड़ : ट्रेन के जरिए पाकुड़ पहुंचे विजय हांसदा…कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत