रांची : झारखंड के कई शहरों में ईडी की छापेमारी चल रही है. सूत्रों से पता चला है की रांची के हरमू के साथ-साथ दुमका और देवघर में भी छापेमारी चल रही है. जानकारी के अनुसार छापेमारी शराब घोटाले को लेकर हो रही है. रांची में मंत्री रामेश्वर उरांव, तिवारी ब्रदर्स सहित कई लोगों के ठिकानों पर रेड चल रही है. बुधवार अहले सुबह ईडी की एक दर्जन से ज्यादा टीम छापेमारी करने निकली है. सूत्रों के अनुसार झारखंड के लगभग 32 ठिकानों पर रेड जारी है. सूचना है कि रांची में कुल सात जगहों पर छापेमारी की जा रही है. देवघर में आठ, दुमका में 5 जिसमें टाटा शोरूम चौक स्थित तनिष्क शोरूम, तिवारी ऑटोमोबाइल, कुम्हारपाड़ा स्थित पप्पू शर्मा और कुम्हार पाड़ा स्थित ठेका बाबा मंदिर के नजदीक अनिल सिंह के घर पर ईडी की कार्रवाई चल रही है. तनिष्क शोरूम और तिवारी ऑटोमोबाइल वाला ठिकाना शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के करीबी का बताया जा रहा है. जबकि पप्पू शर्मा और अनिल सिंह शराब कारोबारी के कर्मी है. आपको बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में भी आयकर विभाग की टीम ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के देवघर और दुमका वाले ठिकानों पर छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें : ममता ने पूजा समितियों का बढ़ाया अनुदान