कोलकाता, सूत्रकार : उत्तर 24 परगना जिले से संदेशखाली में ईडी हमले के मास्टरमाइंड और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को ईडी ने बुधवार को अपने कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा था। समय बीतने पर भी वह नहीं आया। यहां तक कि ईडी के निर्धारित समय के अंदर संदेशखाली के तृणमूल नेता शाहजहां शेख का कोई भी प्रतिनिधि ईडी कार्यालय में नजर नहीं आया।
वहीं, शाम को शाहजहां के वकील ईडी दफ्तर गए। वह अपने साथ शाहजहां का पत्र भी ले गए थे। ईडी ने वह पत्र जमा नहीं किया है। वकील को लौटा दिया गया। शाहजहां ने अपने वकील के माध्यम से ईडी से कुछ और वक्त मांगा है। उन्होंने पत्र में यह बात कही है लेकिन केंद्रीय एजेंसी ने वकील को वापस लौटा दिया।
इससे पहले ईडी ने शाहजहां को एक बार फिर तलब किया था। उसे 29 जनवरी को साल्टलेक ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था। ईडी के अधिकारियों ने शाहजहां के घर के दरवाजे पर एक नोटिस भी चस्पा किया था। लेकिन उस दिन शाहजहां या उनका कोई प्रतिनिधि नहीं गया था।
इसके बाद उन्हें सात फरवरी को दूसरी बार बुलाया गया। राशन मामले में गिरफ्तार राज्य के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक से पूछताछ करने के बाद ईडी शाहजहां के घर पहुंची थी लेकिन पहले वहां उसे रोका गया। ईडी का आरोप है कि पांच जनवरी को उसकी टीम पर हमला किया गया।