ईडी ने सेना के कब्जे वाली जमीन के असली मालिक जयंत कर्नाड समेत 15 लोगों को भेजा समन

291

रांची : जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने अब सेना के कब्जे वाली जमीन के असली रैयत जयंत करनाड सहित 15 लोगों को समन भेजा है. बता दे कि इन सभी से अगले 3,4 दिनों तक ईडी पूछताछ करेगी. जानकारी के अनुसार, जिन लोगों को समन भेजा गया है, उनमें 13 लोग वैसे शामिल हैं, जिन्हें करनाड ने जमीन बेची है. इसके अलावा नगर निगम के टैक्स कलेक्टर दिलीप शर्मा को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. सभी लोगों से सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री मामले पर पूछताछ होगी. ईडी को मिले कागजातों के अनुसार जमीन के असली मालिक जयंत करनाड ने साल 2007 में अपनी जमीन सेना से मुक्त कराने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. 11 मार्च 2009 को पारित आदेश में अदालत ने जमीन जयंत करनाड को वापस करने के लिए कहा. फैसला जयंत करनाड के पक्ष में रहा. जयंत करनाड ने वर्ष 2019 में सेना के कब्जे वाली उक्त जमीन को 13 लोगों को बेच दिया था.

 

ये भी पढ़ें : साहिबगंज : राजस्वकर्मी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

 

प्रदीप बागची ने फर्जी काश्तकार बनकर यह जमीन जगतबंधु टी एस्टेट को भी बेच दी थी. रांची नगर निगम के टैक्स कलेक्टर दिलीप शर्मा ने 4 जून 2022 को रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस मामले के आधार पर ईडी ने 21 अक्टूबर, 2022 को ईसीआईआर दर्ज की थी. मामले में बताया गया है कि फर्जी किरायेदार प्रदीप बागची ने फर्जी आधार कार्ड, फर्जी बिजली बिल व कब्जा दिखाकर दो-दो होल्डिंग ले ली थी. जबकि यह जमीन आजादी के समय से ही सेना के कब्जे में है. अब ईडी टैक्स कलेक्टर दिलीप शर्मा का भी बयान लेगी और पूरे मामले को समझेगी.