कोलकाता : ईडी ने अब टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के पीए सुमित रॉय को तलब किया है। सुमित ने ईडी के समन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी से कहा कि भर्ती भ्रष्टाचार से जुड़े मामले का निपटारा 10 दिसंबर तक किया जाए। संभवतः इसी आलोक में ईडी ने अभिषेक के करीबी सुमित रॉय को नोटिस भेजा है।
सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सोमवार सुबह 10:30 बजे ईडी दफ्तर में पेश होने के लिए कहा गया है। दरअसल, सुमित ने इस आदेश को चुनौती देते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की खंडपीठ में मामले की सुनवाई के बाद शिकायतकर्ता ने सुरक्षा की मांग की थी। हालांकि जज ने रक्षाकवच नहीं दिया। सोमवार को इस मामले की फिर से सुनवाई होगी।
भर्ती भ्रष्टाचार मामले में कालीघाट से काकू की गिरफ्तारी के बाद लीप्स एंड बाउंड्स संस्था जांचकर्ताओं के नजर आ गई। इसके बाद कोर्ट ने इस संगठन से जुड़े सभी लोगों के वित्तीय खातों की जांच करने का आदेश दिया। साथ ही, कोर्ट ने दोनों जांच एजेंसियों ईडी और सीबीआई से कहा कि उन्हें ये दस्तावेज इकट्ठा करने की जरूरत क्यों महसूस नहीं हुई? अभिषेक बनर्जी, उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी, मां लता बनर्जी और पिता अमित बनर्जी को ईडी ने एक-एक कर समन भेजा था। हालांकि, न तो अभिषेक और न ही उनके माता-पिता इसमें पेश हुए। अभिषेक के मामले में कानूनी निर्देश थे। उनकी पत्नी रुजिरा पूछताछ के लिए गयी थीं।