कैश कांड के आरोपी कांग्रेस के तीन विधायकों को ईडी ने बुलाया

13, 16 और 17 जनवरी को तीनों विधायक से ईडी करेगी पूछताछ

95

रांची : केश कांड के आरोपी कांग्रेस के तीन विधायकों को ईडी ने नोटिस भेजा है। जानकारी के अनुसार 13, 16 और 17 जनवरी को तीनों विधायक (इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विवसल कोंगाडी) से ईडी के रांची स्थित जोनल कार्यालय में पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में इन विधायकों की एसयूभी  गाड़ी से 50 लाख केश बरामद किया था।

इसके अगले दिन यानी 31 जुलाई 2022 को बेरमो विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विवसल कोंगाडी के खिलाफ जीरो एफआईआर के तहत एक मनी लॉन्डिंग से जुड़े मामले में एक शिकायत दर्ज करवायी थी।

तीनों विधायकों के खिलाफ धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार निरोधक और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया था।

विधायक अनूप सिंह ने यह आरोप लगाया गया था कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार को गिराने के लिए उन तीनों विधायकों ने एक साजिश रची थी।

ये आरोप बेहद गंभीर था, लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के द्वारा उस एफआईआर को टेकओवर करके मनी लॉन्डिंग एक्ट के तहत इस मामले की पड़ताल की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें – रांची के हाई सिक्योरिटी जोन होटल रेडिसन ब्लू के पास चाकूबाजी