सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची

136

 

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंच गई। बता दे कि मुख्यमंत्री आवास में ही उनसे पूछताछ की जानी है। यह मामला जमीन घोटाले से संबंधित को लेकर यह पूछताछ होने वाली है। ईडी की टीम को सुरक्षित मुख्यमंत्री आवास ले जाने को लेकर झारखंड पुलिस भी मुस्तैद रही।ईडी के अधिकारियों के लिए केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती की गई थी और पूरी तैयारी के साथ उन्हें मुख्यमंत्री आवास पहुंचाया गया।

 

ये भी पढ़ें : रामलला की मूर्ति पर उठे सवाल!

इस दौरान रांची में कई इलाकों में जेएमएम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे और ईडी के काफिले को काला झंडा दिखाते रहे। बता दें कि ईडी के अधिकारी करीब 1 बजे उनके सीएम हाउस पहुंचे और ED के अधिकारियों की संख्या 6 थी। ये सभी तीन गाड़ी पर सवार हो कर CM आवास पहुंचे थे। CM आवास के मुख्य गेट पर ED के अधिकारियों से जानकारी ली गई और ED के अधिकारियों का नाम लिखा गया। ED के अधिकारियों से उनका परिचय लेने के बाद ही अंदर जाने की अनमति दी गई। बता दें कि CM आवास के ई़डी के अधिकारी मुख्य गेट से पैदल ही अंदर गए। इस दौरान CM आवास के दोनों छोर पर जेएमएम के कार्यकर्ता डटे रहे। वहीं, इस दौरान आत्मदाह की धमकी देने वाले शख्स को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रांची के हरमू इलाके से इसकी गिरफ्तारी हुई। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अगर ईडी गिरफ्तार करती तो व्यक्ति के द्वारा आत्मदाह की की तैयारी थी। इसने इसको लेकर धमकी भी दी थी।