रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले के आरोपित शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को शुक्रवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में पेश किया। ईडी ने योगेंद्र तिवारी से पूछताछ करने के लिए 14 दिनों की रिमांड मांगी। योगेंद्र तिवारी के अधिवक्ता के विरोध पर अदालत ने आठ दिनों की रिमांड की अनुमति दी। अब ईडी योगेंद्र तिवारी से आठ दिनों तक पूछताछ करेगी।
तिवारी को आज बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) भेज दिया गया। रिमांड की अवधि शनिवार से शुरू होगी। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बहस की जबकि योगेंद्र तिवारी की ओर से हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुमित गड़ोदिया और रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता विक्रांत सिन्हा ने बहस की।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में हुए शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग के आरोप में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गुरुवार शाम 07:15 बजे गिरफ्तार किया था। योगेंद्र पर ईडी के अधिकारियों की जासूसी कराए जाने का भी आरोप है।
ये भी पढ़ें : दुर्गा पूजा पर सभी धर्मों के लोग एकजुटता का दें परिचय : उपायुक्त