रांची में ED की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की नकदी जब्त

64

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार की सुबह एक बार फिर राजधानी रांची में छापेमारी शुरू कर दी है. यह छापेमारी रांची शहर के करीब एक दर्जन ठिकानों पर चल रही है. जिसमें बरियातू, मोरहाबादी, बोड़िया और सेल सिटी समेत अन्य जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक इंजीनियर वीरेंद्र राम से पूछताछ के बाद मिले इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की जा रही है. इस दौरान झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहागीर आलम के घर से 25 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किये गये हैं.

 

ये भी पढ़ें : BSNL ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

 

इसी क्रम में चिरौंदी साइंस सिटी के ठीक सामने सेल सिटी में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर विकास कुमार और लोहरदगा में पदस्थापित सिविल इंजीनियर कुलदीप मिंज के घर पर ईडी की टीम की छापेमारी जारी है. जेल में बंद इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है. बता दें, टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने 22 फरवरी 2023 को वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. वीरेंद्र राम गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम ने वीरेंद्र राम के ठिकानों से 39.28 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की थी.