शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु बोले, पहले पंचायत चुनाव, फिर छात्र संघ

बंगाल के कालेज-विवि में पिछले 6 वर्षों से छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है।

107

कोलकाता : राज्य के शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु ने साफ शब्दों में कहा कि पहले पंचायत चुनाव होंगे, उसके बाद छात्र संघ के चुनाव कराये जाएंगे।

बता दें, बंगाल के कालेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग पर वामंपथी छात्र संगठनों की ओर से आंदोलन जारी है।

ऐसे में शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने गुरुवार को बंगाल में पहले पंचायत चुनाव होंगे, उसके बाद छात्र संघ के चुनाव कराए जाएंगे। बसु ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत चुनाव को प्राथमिकता दे रही है। उसके बाद छात्र संघ के चुनाव होंगे। इसके बाद भी अगर कोई इसे लेकर आंदोलन करना चाहता है तो कर सकता है।

इसे भी पढ़ेंः टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बोले, बतौर पीएम मोदी के खिलाफ ममता को उतारो

उल्लेखनीय है कि छात्र संघ का चुनाव कराने की मांग पर पिछले सोमवार को वाममोर्चा के छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकता सड़क पर उतरे थे। उनके साथ पुलिस की झड़प हो गई थी, जिससे कॉलेज स्ट्रीट इलाके में तनाव फैल गया था।

एसएफआई की ओर से इस दिन कलकत्ता विवि के कैंपस में जुलूस निकालने का आह्वान किया गया था। विवि के गेट पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी। इसे लेकर झड़प हो गई थी, हालांकि आंदोलनकारी छात्र कैंपस में घुसने में सफल रहे थे और उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी।

वहीं, मौके पर तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के कार्यकर्ता भी मौजद थे, हालांकि उन्होंने जुलूस को रोकने का अपनी तरफ से कोई प्रयास नहीं किया था।

बता दें, बंगाल के कालेज-विवि में पिछले 6 वर्षों से छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है। कलकत्ता विवि में भी 2017 से चुनाव नहीं हुआ है। एसएफआई काफी समय से चुनाव कराने की मांग करती आ रही है।