नेत्रहीन बच्चों के बीच ईद मिलन समारोह का आयोजन 

191

रांची : राजधानी के संत मिखाइल नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के बीच सामाजिक संस्था लोक सेवा समिति की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. नेत्रहीन बच्चों के बीच संस्था की ओर से सेवइयां और उपहार वितरित किए गए. संस्था से जुड़े लोक सेवा समिति के सदस्य नौशाद आलम ने बताया कि गरीब और नेत्रहीन बच्चे जो अपने परिवारों से दूर हैं उनके साथ आकर आज ईद के मौके पर सेवई और उपहार का वितरण किया है इस तरह का सामाजिक पहल हमारे संस्था की ओर से लगातार की जाती रही है. विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि इस सामाजिक संस्था का किस प्रकार का पहल काफी सराहनीय है. आशा करते हैं की इस तरह का कार्य और अन्य सामाजिक संस्था की ओर से भी पहल की जानी चाहिए.

 

ये भी पढ़ें : कोल्हान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से शिक्षण संस्थान होगा स्थापित

 

नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के द्वारा अपने मधुर गायन से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कहते हैं ना खुशियां बांटने से बढ़ती है इसका मिसाल पेश किया राजधानी रांची के लोक सेवा समिति नाम का सामाजिक संस्था पर्व त्यौहार किसी भी जाति धर्म का हो पर वह हमें आपसी भाईचारे का मूल संदेश देता है. साथ ही अपने परिवार अपने चाहने वालों और अपने मित्रों के अलावा यदि जरूरतमंद के बीच त्योहारों के अवसर पर जाकर खुशियां बांटी जाए तो तो त्यौहार मनाने का खुशियां दुगनी हो जाती है.