झारखंड के कोल्हान में लू से 8 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

81

जमशेदपुर : कोल्हान के तीनों जिलों जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. हालांकि शुक्रवार की सुबह हुई हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दी है. लेकिन बढ़ती गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक से कोल्हान के अलग-अलग जिलों में आठ लोगों की मौत हो गई.मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री रहा. इस दौरान परसुडीह थाना अंतर्गत नामोटोला के पास हीट स्ट्रोक के कारण एक ऑटो चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मानगो के संकोसाई के रोड नंबर 5 निवासी कासिम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि हीट स्ट्रोक के कारण उसकी मौत हुई है.इसके अलावा गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा पंचायत के बगलगोड़ा निवासी मोग्लू महतो (40) की भी लू लगने से मौत हो गई. वह गुरुवार की सुबह बैल और बकरी चराने के लिए घर से निकला था. शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने निकले तो उसे धोडांगा सबर बस्ती के पास जंगल में पड़ा पाया.

ये भी पढ़ें : बोकारो में तालाब से तीन बच्चों के शव बरामद, पसरा मातम

गुरुवार को कोल्हान में सबसे अधिक तापमान सरायकेला-खरसावां जिले में रहा. जिले का तापमान 46.03 डिग्री सेल्सियस रहा. बढ़ती गर्मी के कारण जिले के सरायकेला में दो और आदित्यपुर में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सरायकेला के केजोरडीह गांव निवासी गुरुवा नायक (28 वर्ष) की मौत हो गई. वहीं सरायकेला के गुमानडीह निवासी कुमारी सरदार (35 वर्ष) का इलाज चल रहा है.वहीं आदित्यपुर में लू लगने से तीन लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को जयप्रकाश उद्यान में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसकी पहचान एच रोड आदित्यपुर बस्ती निवासी शेख रियाजुद्दीन के रूप में हुई है. वहीं, आदित्यपुर थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के क्रॉस कंपनी में भीषण गर्मी के कारण तबीयत खराब होने से दो मजदूरों की मौत हो गई.मृतकों में प्लांट वन का सुरक्षा गार्ड प्रेम सागर महतो और प्लांट फोर का मजदूर तपन कुमार दास बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार काम के दौरान तबीयत खराब होने पर दोनों को टीएमएच में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं, कहा जा रहा है कि कंपनी के कई अन्य मजदूर भी गर्मी के कारण बीमार पड़ गए. गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम का अधिकतम तापमान 44.8 रहा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में लू लगने से 60 वर्षीय तुलसी मुखी की मौत हो गई. वह मनोहरपुर के मणिपुर की रहने वाली थी. तुलसी का इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था.अगले एक से तीन घंटों में पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही जिले में कुछ जगहों पर तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं) भी चल सकती हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.