चुनाव आयोग हज़ारीबाग़ में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान के तहत आकर्षक मेलों का आयोजन

52

हजारीबाग : चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हजारीबाग में जागरूकता अभियान के तहत आकर्षक मेले लगवाते हैं। साथ ही होर्डिंग और चलंत वाहनों के द्वारा प्रचार प्रसार में पानी की तरह पैसे बहाते हैं। वही हजारीबाग के इचाक प्रखंड क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्र डाढ़ी घाघर पंचायत से वोट बहिष्कार की खबर सामने आई है। हजारीबाग जिले के इस पंचायत डाड़ी घागर में जो वोटर हैं।  वह कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में शायद ही किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा पता है और यही कारण है कि यह पंचायत आजादी के 75 वर्ष बीतने के बाद भी आज तक प्रखंड मुख्यालय से नहीं जुड़ पाया है। आलम यह है कि जब लोग बीमार पड़ते हैं या गर्भवती महिलाओं को खाट के बहंगी बनाकर अस्पताल तक पहुंचाया जाता है। पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी है और मीडिया की सुर्खियां बन चुकी है।

 

ये भी पढ़ें : हजारीबाग : विष्णुगढ़ बगोदर मार्ग – एनएच 522 स्थित चलनिया अलकोपी जंगल में लगी आग