हजारीबाग : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह चुनाव देश के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। अबकी बार भी यदि भाजपा की जीत होती है तो अगले दस सालों तक चुनाव ही नहीं होंगे। इसलिए अभी के चुनाव में व्यक्ति को ही नहीं चुनना है, संविधान को भी बचाने का प्रयास करना है। यदि जनता ऐसा नहीं चाहती तो उनकी मर्जी लेकिन कांग्रेस आखिरी दम तक संघर्ष करेगी। आपको बता दे कि झारखंड के हजारीबाग के बरही में आयोजित जनसभा को खड़गे ने सम्बोधित किया। खड़गे यहां INDIA गठबंधन उम्मीदवार जेपी पटेल के लिए जनसमर्थन मांगने पहुंचे थे। साथ ही कहा कि हेमंत के हिम्मत की सराहना होनी चाहिए कि जेल जाना उन्होंने पसंद किया लेकिन भाजपा के सामने झुके नहीं। वही इस मौके पर कल्पना सोरेन ने कहा कि रॉयल्टी का पैसा मांगने पर नहीं दिया, बल्कि हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया। उपेक्षाओं के बावजूद हेमंत लगातार गरीबों के लिए काम कर रहे थे। अब लोगों को तय करना है कि उन्हें रंगीला चश्मा पहनना है या कड़वे सच को भी देखना है। कौन आपके लिए काम करने वाला है, यह परखने का समय है।
ये भी पढ़ें : महिलाएं महंगाई से त्रस्त है : Congress प्रत्याशी यशस्विनी सहाय