बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, जेबीवीएनएल ने भेजा प्रस्ताव

428

शिखा झा

रांची : झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए झटका लगने वाला है। झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम ने बिजली की कीमत में 20% की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। जेबीवीएनएल ने इसके लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव सौंपा है। सोमवार को आयोग ने पलामू संभाग में जनसुनवाई शुरू की। प्रतिभागियों में पलामू, गढ़वा और लातेहार के उपभोक्ता और सार्वजनिक हस्तियां शामिल थीं। ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 75 पैसे प्रति यूनिट और शहर और एचटी (घरेलू) में 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल बढ़ाने के प्रस्ताव दिया गया है। वहीं, प्रति माह फिक्सड चार्ज टैरिफ में भी 25 से 30 रुपए बढ़ाए जा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें :   उपद्रवियों ने हनुमान जी की मूर्ति को किया खंडित

 

राज्य विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता ने कहा कि जेबीवीएनएल ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है।उन्होंने कहा कि जेबीवीएनएल मेदिनीनगर के महाप्रबंधक को खुली सुनवाई के दौरान सामने आए मुद्दों के समाधान के निर्देश दिए गए हैं। बिजली बिल का भुगतान ग्राहक द्वारा किया जाता है। इसलिए उन्हें लगातार बिजली की पहुंच होनी चाहिए। नियामक आयोग के सदस्य तकनीकी अतुल कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले, इसकी गारंटी देना बिजली बोर्ड की जिम्मेदारी है। सांसद महेंद्र प्रसाद के अनुसार जनसुनवाई का विषय टैरिफ था। लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं। हालांकि पहले की तुलना में बिजली आपूर्ति में बदलाव किया गया है। 16 से 22 घंटे अब बिजली द्वारा प्रदान किया जाता है।