पलामू में हाथियों ने मचाया उत्पात, गेंहू की फसल को रौंदा

87

पलामू : सदर मेदिनीनगर प्रखंड क्षेत्र के सरजा पंचायत अंतर्गत बकोईया गांव में सोमवार रात से मंगलवार की अहले सुबह तक दो हाथियों ने दोबारा खेतों में लगी गेहूं की फसल रौंद डाला। करीब दो एकड़ से ज्यादा फसल का नुकसान हुआ है। किसान गोविंद प्रजापति ने कहा कि हाथी आधी रात के वक्त आए और तड़के तक खेतों में ही मौजूद रहे। जो फसल बड़ी हो गयी थी, उसे खाया जबकि छोटे फसलों को पैरों तले रौंद दिया। किसान बुलाकी पाल, मुंशी पाल ने कहा कि महंगी खाद-बीज और मेहनत करके फसल लगाई थी लेकिन हाथियों ने नष्ट कर दिया। हम किसानों को हजारों का नुकसान झेलना पड़ा है। शत्रुघ्न पाल, दिलीप पाल ने वन विभाग से मुआवजा तथा फसल नष्ट की भरपाई करने की मांग की है। इस संबंध में कुंदरी रेंज के वनपाल ने बताया कि फसल नुकसान का आकलन करने के बाद हल्का कर्मचारी के माध्यम से मेदिनीनगर सदर सीओ के पास मुआवजा क्षतिपूर्ति राशि के लिए भेजा जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : समन के बावजूद ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार