BSF और मवेशी तस्करों में मुठभेड़, एक गिरफ्तार

पशु तस्करों ने की बमबाजी और फायरिंग, 6 घायल

70

नदिया:  जिले के धानतला इलाके में भारत-बांग्लादेश की सीमा पर पशु तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर बमबाजी और फायरिंग कर दी।  उसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इस घटना में 6 पशु तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना गुरुवार देर रात की है।

बीएसएफ का दावा है कि यह पहली बार है कि जवानों पर इस तरह का बम फेंक गया है। रात के अंधेरे में इक्छामती सीमा चौकी के पास बम फेंके जाने के बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की।

रात में पशु तस्करों का एक समूह पशु लेकर बांग्लादेश की ओर जाने की कोशिश कर रहा था। जब बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार, तस्करों ने अचानक बम और हथियार से हमला बोल दिया। तस्करों ने जवानों पर पत्थर भी फेंके। हमले के बीच बीएसएफ ने एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा लिया। बीएसएफ ने ऐसी घटनाओं पर चिंता जताई है। बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीओपी इचामती पुलिस स्टेशन धानतला, जिला नदिया के इलाके से पशु तस्करी का प्रयास किया गया। तस्करों ने बीएसएफ जवानों के खिलाफ पथराव के अलावा देशी बम और अन्य पारंपरिक स्थानीय हथियारों से हमला बोल दिया।

ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों को फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें 5 से 6 तस्कर घायल हो गए हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर कई तस्कर बच कर निकल गए। घायल तस्करों में से एक को जवानों ने लौटते समय पकड़ लिया। घायल तस्कर को हिरासत में ले लिया गया है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि सख्ती के कारण सीमा पर ऐसे हमले बंद हो गए थे।