पोड़ाहाट में पीएलएफआई उग्रवादियों और सुरक्षा बल के जवानों के साथ मुठभेड़
भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद, उग्रवादी भागने में सफल
संतोष वर्मा
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित बंदगांव थाना क्षेत्र के पोड़ाहाट जंगल के कुल्दा और जिकिलता के बीच घने जंगलों में बीती रात करीब 10:00 बजे पीएलएफआई
उग्रवादियों और बंदगांव पुलिस के बीच फायरिंग हुई।पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहें। वहीं घटनास्थल से पुलिस द्वारा उग्रवादियों के
एक 315 राइफल,मैगजीन,गोलियां एवं कपड़े बरामद किए है। उग्रवादियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के
बंदगांव थाना क्षेत्र के जिकीलता जंगल में सीआरपीएफ व चाईबासा पुलिस संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला रही थी, उसी दौरान पीएलएफआई नक्सलियों के बीच शनिवार की देर रात मुठभेड़ हो गई।
सीआरपीएफ और जिला पुलिस संयुक्त सर्च अभियान
सीआरपीएफ और जिला पुलिस संयुक्त सर्च अभियान रूप से जंगल में सर्च अभियान चला रहे थे। इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। इस बीच सीअरपीएफ के खुद पर भारी पड़ता देख पीएलएफआई नक्सली मौके से भाग गए। भागने के दौरान कई हथियार
भी छोड़ गए. इन हथियारों को जवानों ने जब्त कर लिया है।सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान अभी भी जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं।इस घटना को लेकर पुलिस कप्तान अशुतोष शेखर ने भी
इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कई हथियार बरामद हो चुके हैं। हालांकि दूसरी ओर, माओवादियों ने आज बंद का ऐलान भी किया है।
यह भी पढ़े — चाईबासा में फिर आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल