रांची : चाईबासा के टोंटो और गोईकेरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस औऱ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
बताया जा रहा है कि कोबरा बटालियन के दो जवान को गोली लगी है। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिये चौपर से रांची भेजने की तैयारी है।
अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। अभियान में शामिल सुरक्षाबलों ने भी जबाबी फायरिंग की। सूचना मिल रही है कि मुठभेड़ जारी है।
यह भी पढ़ें – विधायक कैश कांडः राज्य सरकार और अनूप सिंह को जवाब दाखिल करने का निर्देश