रांची: झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, ”झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार की अंतहीन कहानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अभी कुछ दिन पहले एक के घर और दफ्तर से 300 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।” कांग्रेस सांसद के करीबी पंकज मिश्रा के घर से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बरामद हुई, अब मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी सचिव के नौकर के घर से 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बरामद हुई है, आलमगीर आलम को तुरंत हिरासत में लिया जाना चाहिये, उनसे सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिये।
ये भी पढ़ें : मनोज कुमार को मिला शिक्षा सचिव का प्रभार, आदेश जारी