ऊर्जा आधारित लिफ्ट सिंचाई परियोजना का हुआ शुभारंभ
पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत असंतलिया पंचायत के बांजीकुसुम गांव में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा सौर ऊर्जा आधारित लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया गया।
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत असंतलिया पंचायत के बांजीकुसुम गांव में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा सौर ऊर्जा आधारित लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस शुभारंभ समारोह में सर्वप्रथम अतिथि गणों का पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत उपरांत परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी से उपस्थित जनों को अवगत करवाया गया। उक्त परियोजना का निर्माण सीएसआर तहत बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा उपलब्ध राशि तथा नवार्ड एवं प्रदान संस्था के सहयोग व स्थानीय लाभुकों के श्रमदान से सुनिश्चित हुआ है। सौर ऊर्जा आधारित लिफ्ट सिंचाई परियोजना से उक्त गांव के कुल 30 परिवार लाभान्वित होंगे तथा इससे 20 एकड़ जमीन सिंचित होगा।समारोह में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई परियोजना एक अत्याधुनिक तकनीक है। जिसे संचालित करने के लिए हमें किसी भी प्रकार के ईंधन या अन्य पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है, यह पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होती है।
ये भी पढ़ें : मेंस यूनियन चक्रधरपुर डिविजनल कोऑर्डिनेटर का चाईबासा दौरा
उपायुक्त के द्वारा सौर लिफ्ट सिंचाई समिति- बांजी कुसुम, प्रदान व नवार्ड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नीति आयोग द्वारा चैंपियंस आफ चेंज के तहत जारी डेल्टा रैंकिंग में पश्चिमी सिंहभूम जिले को कृषि एवं लघु सिंचाई के क्षेत्र में बेहतर बदलाव के लिए पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है। उपायुक्त के द्वारा आस-पास मौजूद आम बागवानी के कार्यों की भी सराहना करते हुए जल संचयन के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने वाली मुहिम से आसपास के किसानों को भी जोड़ने के लिए सभी को प्रेरित किया गया, ताकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को भी उन्नत तकनीकों से जोड़ते हुए उनके जीवन स्तर में भी बदलाव लाया जा सके।उक्त के अवसर पर चक्रधरपुर-पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री रीना हंसदा, असंतलिया पंचायत की मुखिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पीएमयू टीम से अभिजीत, पल्लव, प्रदान संस्था के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।