ब्यूरो रांची : दिल्ली ब्रह्मपुत्र में शुक्रवार को सुबह साहिबगंज रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद अचानक इंजन में तकनीकी खराबी हो गई। इस कारण ट्रेन तकरीबन 3 घंटे से अधिक समय तक साहिबगंज स्टेशन पर खड़ी रही। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप 15658 ब्रह्मपुत्र मेल 5:58 में साहिबगंज पहुंची। जबकि 6:22 में ट्रेन साहिबगंज से खुलने ही थोड़ा आगे बढ़ने के बाद पश्चिम फाटक के समीप इंजन फेल हो गया। तकरीबन ट्रेन 20 से 25 मिनट तक पश्चिम फाटक पर ट्रेन खड़ी रहीं, पश्चिम रेलवे फाटक बंद होने के कारण दोनों साइड जाम लग गया। वहीं, ट्रेन के पीछे एक अतिरिक्त इंजन जोड़ कर साहिबगंज प्लेटफार्म पर लाया गया। वही ट्रेन के इंजन में खराबी के कारण घंटों टेक्नीशियन द्वारा कार्य किया गया। वहीं प्लेटफार्म पर इंजन के आगे एक अतिरिक्त इंजन जोड़कर साहिबगंज से 9:15 मिनट पर रवाना किया गया। वही ट्रेन 3 घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर खड़ी रहे। जिससे यात्री काफी परेशान दिखे।
ये भी पढ़ें : नकली दवाओं पर ऐसे लगेगी लगाम..!!