पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन को लेकर की बैठक

आंदोलन की रूपरेखा पर हुई चर्चा

129

बोकारो : पूर्व सैनिक सेवा OROP-2 की विसंगतियों पर अगले कदम के मद्देनजर एक बैठक हुई। सर्वप्रथम शहीदों को नम आँखों से नमन करते हुए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। फिर OROP-2 की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए आगे की कार्य योजना मे  किस तरह अपनी भूमिका को आगे बढ़ाया जा सकता है, पर चर्चा हुई। सभी की एकमत राय यही बनी कि बोकारो जिला में स्थित अन्य विभिन्न सैनिक संगठनों के साथ मिलकर इस मुहिम में शामिल होने के लिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय। सभी से सम्पर्क करके 30 अप्रैल 2023 को राँची प्रस्थान किया जाय और झारखंड यूनाइटेड फोरम को अपनी उपस्थिति सह सहभागिता से अवगत कराया जाय। आज की ये मुहिम बदलते परिवेश में वर्तमान सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा और पूर्व सैनिकों के साथ की जारी विसंगतियों को दूर करने की दिशा मे एक मजबूत कदम भी होगा। सभा मे मुख्य रूप से अखिल भारतीय पूर्वसैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह, पूर्व प्रांतीय सचिव वेटरन राकेश मिश्रा, जिला मंत्री संजीव कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, सरयु शर्मा, राजहंस, निरंजन सिन्हा, नीरज त्तिवारी, विनय कुमार, मनोज कुमार, परमहंस, मुकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार,दीपक कुमार, आदि पूर्व सैनिकों ने भी अपना मंतव्य रखा।

 

 

ये भी पढ़ें : 54 वर्षीय व्यक्ति की पत्थर से मार कर हत्या