देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चौकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार देहरादून पुलिस की एसआईटी टीम ने फर्जी आयुर्वेद डिग्री रैकेट का खुलासा किया है जहां 500 से ज्यादा अधिक लोग आयुर्वेद ‘डॉक्टर’ बनकर उत्तराखंड , हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य क्लीनिक चला रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसआईटी के सूत्रों ने बताया है कि 147 आरोपी उत्तराखंड में प्रैक्टिस करते हुए पकड़े गये हैं जिनमें से 22 को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार शिनाख्त किये गये 147 बीएएमएस डॉक्टरों में से ज्यादातर देहरादून, हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर सहित उत्तराखंड के मैदानी जिलों में काम कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : West Bengal : 14 साल बाद कोलकाता आ रहे हैं सलमान, मुख्यमंत्री बनर्जी से करेंगे मुलाकात
वहीं उत्तराखंड एसआईटी सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि इस मामले के मुख्य आरोपी इमलख खान ने बेंगलुरु में राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान से बीएएमएस की फर्जी डिग्री हासिल करने में लोगों की मदद की है। गौरतलब है कि इमलख खान मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वह सभी से 5 लाख रुपये लेता था। जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें राजस्थान, हरियाणा, यूपी में आयुर्वेद के 350 फर्जी कागजात बरामद हुए हैं।