नकली दवाओं पर ऐसे लगेगी लगाम..!!

226

ब्यूरो रांची : हम सभी के घरों में ऐसे लोग हैं। जो रोज दवाई खाते हैं। कभी शुगर की, तो कभी ब्लड प्रेशर की, या फिर और किसी परेशानी की, लेकिन क्या आपने कभी पता लगाने की कोशिश की है? कि जो दवाई खाई जा रही है वह असली है भी या नहीं ? फिलहाल अब यह जानना बहुत आसान है सिर्फ एक क्यूआर कोड को स्कैन करके आप पता लगा सकते हैं की दवाई असली है कि नकली अब सभी दवाइयों के पीछे छपकर आयेंगे क्यूआर कोड जिन्हें स्कैन करने के बाद आपको दवाई से रिलेटेड बहुत ही जानकारी मिल जाएगी। दवाई का जेनेरिक नाम क्या है? उसे किसने मैन्युफैक्चर किया है? कब मैन्युफैक्चर किया ? दवाई कब एक्सपायर होगी? यह सभी जानकारी आपको मिल जाएगी सिर्फ एक क्यूआर कोड को स्कैन करके साथ ही मैं आपको बता दूं कि करीब 300 दवाइयों में ही क्यूआर कोड बन कर आने भी लगा है मेफ्टल, डोलो मैं यह क्यूआर कोड आने लगा है और फार्मा कंपनीज को कहा गया है कि धीरे-धीरे वह अपनी सभी दवाइयां में क्यूआर कोड लगाएं वरना उनके ऊपर भारी जुर्माना लगेगा। नकली दवाओं पर लगाम लगाने के‍ लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। आज से 300 दवाओं के पैकेज पर भी QR कोड होगा. इन दवाओं में दर्द, बुखार, प्लेटलेट, शुगर, गर्भनिरोधक दवा, विटामिन सप्‍लीमेंट्स, थायरॉयड आदि की दवाएं शामिल हैं। नकली दवाओं के कारोबार को कंट्रोल करने और खरीदार को पूरी जानकारी के लिए इसे अहम कदम माना जा रहा है। सरकार ने कुछ समय पहले ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया था। बता दे की 1 अगस्‍त से ये नियम लागू हो गया है। बहुत अच्छी खबर है यह आप भी जब दवाई लेने जाए तो क्यूआर कोड स्कैन करके चेक करले की दवाई असली है या नहीं।

 

ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी सर्वे मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई