सरकारी स्कूल में टूट कर गिरा पंखा, 2 छात्रा घायल

86

 

हुगली: जिले के श्रीरामपुर स्थित वैद्यबाती सुरेंद्रनाथ रॉय गर्ल्स स्कूल में क्लास चलने दौरान में अचानक छत का पंखा छात्राओं के ऊपर गिर गया। इस घटना में दो छात्राएं घायल हो गईं। दोनों छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से एक छात्रा के सिर पर तीन टांके लगे हैं और दूसरी छात्रा के सिर के पीछे गंभीर चोटें आईं। स्कूल सूत्रों के मुताबिक, छात्रा के सिर का स्कैन किया जाएगा। उधर, इस घटना के बाद से स्कूल की छात्राएं दहशत में हैं। स्कूल सूत्रों के मुताबिक, इस दिन स्कूल में अन्य दिनों की तरह ही कक्षाएं चल रही थीं। गौरी मंडल नाम की शिक्षिका क्लास ले रही थीं। उन्होंने बताया कि क्लास के दौरान अचानक सीलिंग फैन दो छात्राओं के सिर पर गिर गया। इस स्थिति के लिए कोई भी तैयार नहीं था। घबराकर सभी छात्राएं क्लास से बाहर आ गईं। दोनों घायल छात्रों को बाहर लाया गया और उनके सिर पर बर्फ लगाई गई।

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। छात्राओं का सिर फट जाने के कारण टांके लगाने पड़े। इस घटना के बाद यह देखने के लिए एक इलेक्ट्रीशियन को बुलाया गया कि स्कूल के अन्य छत पंखे काम करने की स्थिति में हैं या नहीं। इस घटना पर स्कूल प्रशासन ने दुःख व्यक्त किया है। हालांकि, बताया गया है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूल की ओर से सभी उपाय किए जाएंगे, लेकिन अभिभावकों के एक वर्ग ने इस घटना के लिए स्कूल अधिकारियों को दोषी ठहराया। अभिभावकों का कहना है कि उचित देखभाल के अभाव में यह घटना घटी। कोई बड़ा हादसा घट सकता था।