पिता ने फॉर्म में साइन करने से किया था इनकार : शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं

143

मुंबई : बॉलीवूड एक्टर अरबाज खान इन दिनों अपने चैट शो द इनविंसिबल्स को लेकर चर्चे में हैं।  इस शो के अगले एपिसोड में शत्रुघ्न नजर आएंगे, जिसका एक टीजर जारी कर दिया गया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा शत्रुघ्न ने बताया कि उन्हें अपनी कटी-फटी शक्ल को लेकर बहुत शर्म आती थी और  इसी वजह से उन्होंने कई बार शर्मिंदगी भी महसूस की है।

इसे भी पढ़े: ऑस्कर में ‘‘नाटु नाटु’ पर दिखेगा दमदार परफॉर्मेंस

मैने कई बार शर्मिंदगी मसहूस की

अरबाज खान के शो में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने चेहरे पर चोट के निशानों को लेकर बात की। उन्होंने कहा, बहुत शर्मिंदगी महसूस करता था मैं, क्योंकि कटी-फटी शक्ल लेकर मैं आ रहा हूं फिल्मों में। मैं कैसे अपनी जगह बनाऊंगा, मैं कैसे काम करूंगा। मैंने प्लास्टिक सर्जन से भी बात कर ली थी। मैं डरता था की कहीं मुझे इन्डस्ट्री से बाहर न निकाल दें।

पिता फॉर्म में साइन नहीं करना चाहते थे

अरबाज ने जब कहा कि आप बिहार से पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने एफटीआईआई में एडमिशन लिया।इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि ,ये सवाल मुझे इमोशनल भी कर देता है।

परेशानी की वजह रहा मैं मेरे पिताजी ने कहा कि ये एक्टिंग क्या होती है? क्या बनना है? तुमको भांड बनना है, तुमको जोकर बनना है हमारी नाक कटवानी है। ये बहुत कम लोगों को पता है कि फॉर्म में पिताजी ने साइन करने से मना कर दिया था।

लोग नहीं चाहते थे कि मैं काम करूं

इसके साथ ही  शत्रुघ्न सिन्हा ने काला पत्थर फिल्म को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि , ‘बहुत सारे लोग नहीं चाह रहे थे कि मैं काला पत्थर करूं। वहीं  सलीम साहब जिन्हें मैं पंडित सलीम कहता था।

उन्होंने मुझे कसमें दे दी और कहा कि कुछ भी करके ये फिल्म छोड़ना मत। ये फिल्म तुम्हें करना ही है क्या जाने ये आपकी लाइफ की गेम चेंजर साबित हो।

वहीं वीडियो के आखिर में शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि सबसे पहले आप अपने आपको सबसे बढ़िया साबित करके दिखाओ। अगर आप खुद को बढ़िया साबित नहीं कर सकते हैं, तो सबके अलग साबित करके दिखाओ और एक दिन सफलता आपके कदम चूंमेगी।

आपके लाइफ में कई लोग ऐसे मिलेंगे जो आपको प्रेरणाहीन करेंगे  लेकिन आपको किसी की नहीं सुननी चाहिए आप अपने दिल सुने और जीवन में आगे बढ़े ।