बिहार : बिहार में एक बार फिर कोरोना पांव पसार रहा है। पिछले कुछ दिनों से पटना, भागलपुर, गया जैसे शहरों में कोरोना के मामले मिलने के बाद से राज्य सरकार ने सतर्कता बढ़ाने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही, मास्क पहनने के लिए प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया है। बिना मास्क राज्य के सरकारी अस्पतालों में प्रवेश नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोविड से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करने की अपील की है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतना जरूरी है।
ये भी पढ़ें : प्रशासन की उदासीनता से योजना अधर में लटका
आठ राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे
उन्होंने बताया कि आठ राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसके लिए एहतियाती बरतनी जरूरी है, चूंकि रेल और हवाई सेवा बंद नहीं है। ऐसे में बिहार में और ज्यादा सावधानी जरूरी है। उन्होंने सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं और सभी सदर अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों के साथ कोरोना को लेकर एक मीटिंग की थी। उसी के मद्देनजर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह ने सभी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, सभी सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की और कई निर्देश दिए।