हजारीबाग में महिला मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

61

हजारीबाग : जिले के पेलावल ओपी छेत्र के उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर गली 16 में एक महिला मजदूर ने आत्महत्या कर ली है. महिला की पहचान अनिता देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि टंडवा के साराढु गांव की निवासी अनिता देवी अपने पति व दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ शिवपुरी कृष्णा नगर में भाड़े के घर में रहती थी और मजदूरी का काम करती थी. बुधवार की देर रात दोनों पति पत्नी घर के आंगन में सोये थे. रात में ही अनिता उठकर अपने कमरे में गयी और दरवाजा अंदर से बंदकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर वाले सुबह जब उठे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. खिड़की से देखा तो अनिता फांसी के फंदे से झूल रही है. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पेलावल ओपी प्रभारी शाहिन प्रवीण दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि महिला पहले एक शादी कर चुकी थी, जिससे उसके तीन बच्चे थे. सड़क दुर्घटना में उसके पहले पति की मौत हो गयी थी. इसके बाद महिला ने अपने देवर से शादी कर ली थी. जिससे उसको एक बेटा है. दोनों पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था.

ये भी पढ़ें : रांची में तीन हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान में की लूटपाट