चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला के कोल्हान जंगल के गोइलकेरा थाना अंतर्गत हाथीबुरु जंगल के आगे सोसोपी गांव के पास नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह मुठभेड़ हुई. जिसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के दो जवान घायल हुए. हम आपको बता दे की इनमे से एक जवान जिनका नाम सुशांत कुमार कुंटिया हैं उनको सीने में गोली लगी थी. जिसके बाद इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गई. मुठभेड़ के बाद नक्सली पहाड़ों में बसे घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए. बता दे कि 9 अगस्त को टोंटो थाना क्षेत्र के तुंबाहाका के जंगल में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी. एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा समेत अन्य बड़े नक्सली अपने दस्ते के साथ तुंबाहाका के पहाड़ी क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं.इसको देखते हुए सुरक्षाबलों ने सतर्कता के साथ धीरे-धीरे सर्च अभियान शुरू किए. इसी दौरान सुरक्षा बल को देखते ही नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी कई राउंड गोलियां चलाईं. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली धीरे-धीरे पीछे हटने लगे. वहीं मिसिर बेसरा समेत अन्य बड़े नक्सली भी जंगल पहाड़ का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ें : सांसदों और मंत्रियों को क्यों और कैसे मिलती है ये सरकारी सुविधा?