रांची के खादगढ़ा Bus Stand के पास खड़ीं 5 बसों में लगी भीषण आग

412

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के कांटाटोली स्थित सबसे व्यस्त बस स्टैंड में खड़ी 5 बसों में आग लग गई. बता दें कि कांटाटोली के खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी बसों में आग लगी. घटना की भयावह तस्वीरें भी सामने आई है. तस्वीरों में बसें धू-धूकर जलती नजर आ रही है. बसों में आग लगने से वहां काम कर रहे कर्मचारियों और सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. गौरतलब है कि ऐसा ही हादसा पिछले साल दीवाली के मौके पर हुआ था जब बस में आग लगने से उसमें सो रहे चालक और सह चालक की मौत हो गई थी. हालांकि, ताजा घटना में फिलहाल स्पष्ट नहीं है. कि बसों में कोई मौजूद था या नहीं. आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. बता दे कि आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है. बहुत इंतजार के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची थी. लेकिन सूत्रों के अनुसार सूचना मिल रही है कि 2 फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. वही आग कैसे लगी अभी यह पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के मुताबिक 5 बसों में आग लगी है. फिलहाल घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर को अचानक बस स्टैंड के एक हिस्से से धुआं उठता दिखा. थोड़े ही देर में 2 बसें धू-धूकर जलने लगी. इन जल रही बसों ने कुछ ही मिनटों में पास खड़ी 3 अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि मिनटों में बसें जलकर खाक हो गई. इन खड़ी बसों में आग कैसे लगी, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि संभवत शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई थी लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने आने में विलंब किया.

 

 

ये भी पढ़ें :  जमशेदपुर में शांतिपूर्ण ढंग से हुई ईद उल अजहा की नमाज