कोलकाताः पूर्व मिदनापुर जिले के मेचेदा में बुधवार को एक झुग्गी में भीषण आग लग गयी। इस आगलगी की घटना में बाप-बेटी की मौत हो गयी। इसके अलावा 15 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। मृतकों की पहचान गोकुल वर (70) और मल्लिका वर (17) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मेचेदा के अंदुलिया बाजार इलाके में देर रात को आग लगी। वहीं एक झोपड़ी में पिता-पुत्री सो रहे थे। वे समझ गए कि आग लगी है।
इसे भी पढ़ेंः पुलिस ने अफीम की फसल को किया नष्ट
उन्होंने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अपनी छोटी सी झोपड़ी से निकलने का रास्ता नहीं मिला। नतीजतन, वे झुलस गए। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की 4 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार खाना बनाते समय यह घटना घटी। उन लोगों ने बताया कि बाप और बेटी दोनों झोपड़ी में सो रहे थे। उन लोगों को आगलगी की घटना की जानकारी जब तक हुई तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग झोपड़ी के चारों तरफ फैल चुकी थी।
इस घटना के बारे में कोलाघाट थाना प्रभारी इमरान मोल्ला ने कहा कि आगलगी की घटना में 15 घर जलकर खाक हो गए हैं। मुझे पता चला कि दो लोगों की मौत हो गई है।
दमकलकर्मियों ने तेजी से काम किया। इसकी जांच की जा रही है। दोनों पिता-पुत्री बीमार थे और ज्यादातर अपनी झोपड़ी में ही रहते थे।