IIT Kharagpur में लगी भीषण आग, कई दस्तावेज समेत छात्रों के सामान जलकर खाक
आईआईटी खड़गपुर में आधी रात को भयानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग में एलबीएस हॉल कॉमन रूम में रखे दस्तावेज और समान जल कर खाक हो गये। इसके बाद सूचना पाकर खड़गपुर और सलुआ से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने स्थिति पर काबू पाया। इस घटना के बाद आईआईटी खड़गपुर के छात्रों और प्रबंधन में हड़कंप मच गया। संस्थान ने आग लगने की घटना की जांच का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब तीन बजे आईआईटी खड़गपुर कैंपस के छात्र गहरी नींद में सो रहे थे कि तभी लाल बहादुर शास्त्री हॉल के कॉमन रूम में अचानक आग लग गयी। वहां छात्रों के बिस्तर समेत कई सामान थे जो आग में जल गये।
सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह एलबीएस हॉल का कॉमन रूम काले धुएं से भर गया। इसके बाद तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। वहीं दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे तक आग बुझाने की कोशिश की। आग लगने की घटना के बाद घटना स्थल पर आईआईटी खड़गपुर के आला प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गये हैं और पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने घटना स्थल पर जाकर पूरी स्थिति की समीक्षा की।
हालांकि, कॉमन रूम के अंदर का सामान जलकर राख हो गया है। इसी बीच विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान की अग्निशमन व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि कुछ साल पहले आईआईटी खड़गपुर के हेलीपैड क्षेत्र में आग लग गई थी। उस वक्त आग कैंपस के करीब 1 किलोमीटर के इलाके में फैल गई। वहीं इस घटना से कैंपस में दहशत फैल गई है।
बता दें कि प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए उचित जांच की जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आईआईटी खड़गपुर में इंटर्नशिप के लिए आए छात्र सूर्ये दीपन का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूत्रों के मुताबिक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया था। वहीं उस छात्र की मौत की वजह को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।