फिल्म स्टूडियो में लगी भीषण आग

लाखों का सामान जलकर खाक

79

 

कोलकाताः टालीगंज स्थित एनटी वन फिल्म स्टूडियो में रविवार की सुबह करीब पांच बजे आग लग गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग बुझाने की कोशिश की लेकिन स्टूडियो को बचाया नहीं जा सका। स्टूडियो का स्टोर रूम राख में बदल गया।

काले धुएं के कारण आस-पास के परिवारों के बुजुर्ग बीमार पड़ गए। उन्हें घर से निकाल दिया गया। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस आग लगी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन लाखों की संपत्ति खाक हो गयी है।

दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं।  तब तक स्टूडियो का कुछ हिस्सा राख में तब्दील हो चुका था। उन लोगों ने बताया कि स्टूडियो के अंदर काफी फर्नीचर रखा हुआ था। ये सब पहले ही जलकर राख हो चुके हैं।

हालांकि शुरुआत में नुकसान की सही मात्रा का पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि नुकसान की मात्रा कई लाख को पार कर सकती है। स्टूडियो के स्टोररूम में शूटिंग के लिए कई तरह की चीजें रखी हुई थीं, जिनमें से अधिकांश ज्वलनशील थीं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है।