पणजीः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता सैवियो रॉड्रिग्स ने कहा कि केंद्र सरकार को FIFA World Cup 2022 का वहिष्कार करना चाहिए।
उन्होंने भारतीय फुटबॉल संघों और कतर के अप्रवासी भारतीयों और मध्य एशिया की यात्रा करने वाले लोगों से भी FIFA World Cup 2022 का वहिष्कार करने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय भगोड़े जाकिर नाइक को कतर ने कथित रूप से चल रहे कार्यक्रम में इस्लाम पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया है। इसके बाद ही विवाद खड़ा हो गया है।
इसी क्रम में बीजेपी नेता रॉड्रिग्स ने कहा कि डॉ. जाकिर नाइक भारतीय कानून के तहत एक एक वांछित है। उस पर धन शोधन अपराधों में लिप्त रहने और भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने का आरोप है।
उन्होंने कहा कि नाइक ने खुले तौर पर आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का समर्थन किया है। उन्होंने भारत में इस्लामी कट्टरपंथ और नफरत फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
रॉड्रिग्स ने कहा कि जब पूरी दुनिया वैश्विक आतंकवाद से जूझ रही है। वैसे में इस समय नाइक को आमंत्रित करने का मतलब एक आतंकवादी को कट्टरता और नफरत फैलाने के लिए एक मंच देना है।
ऐसी स्थति में भारतीय समेत अन्य देशों को आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में एकजुटता दिखाते हुए फीफा विश्व कप का बहिष्कार करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेः फीफा विश्व कपः इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से रौंदा, साका ने दागे 2 गोल
आपको बता दें कि भारत ने वर्ष 2016 में नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) को गैरकानूनी घोषित कर दिया था। वजह थी कि नाइक ने विभिन्न धार्मिक समुदायों और समूहों के बीच दुश्मनी, घृणा और नफरत फैलाने के लिए अपने समूह के लोगों को प्रोत्साहित और समर्थन किया था।