ED ने Nucleus Mall के मालिक विष्णु अग्रवाल को किया गिरफ्तार

137

रांची : प्रसिद्ध व्यवसाय विष्णु अग्रवाल 17 और 26 जुलाई को ईडी ऑफिस में नहीं हुए थे हाजिर,जिसके बाद 31 जुलाई को पेश होने के लिए उन्हें समन किया गया था। जिस समन के बाद कारोबारी विष्णु अग्रवाल आज ईडी कार्यालय में हाजिर हुए हैं। 11 बजे ईडी के तरफ से टाइम दिया गया था, लेकिन दिल्ली में रहने की वजह से 4:15 में ईडी कार्यालय पहुंचे विष्णु अग्रवाल। जिसके बाद उनसे चेसायर होम और सेना की जमीन गलत तरीके से खरीद बिक्री मामले में ED पूछताछ कर रही थीं।जिसके बाद विष्णु अग्रवाल को ईडी में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.विष्णु अग्रवाल से इससे पहले दो बार पूछताछ हो चुकी है,इसके अलावा दो समन पर विष्णु अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए ED दफ्तर नहीं पहुंचे थे.अब विष्णु की गिरफ्तारी के बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.इस पूछताछ में भी कई कड़ियाँ जुड़ेंगी.

बता दे कि जमीन घोटाला मामले में अब तक ED एक दर्जन लोगों को जेल भेज चुकी है.लेकिन यह कार्रवाई अभी रुकी नहीं है.ताबड़तोड़ कार्रवाई से जमीन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.विष्णु अग्रवाल के संबंध पूर्व DC छवि रंजन से भी काफी गहरे है.छवि रंजन के रांची DC रहते बड़े पैमाने पर जमीन की फर्जी तरीके से खरीद बिक्री की गई है.

रांची में हुए जमीन के खेल में ED जांच कर रही है.इसमें सेना की जमीन की खरीद बिक्री का भी मामला है.ED ने पिछले महीने सेना की कब्जे के अलावा अन्य एक जमीन को जब्त कर लिया था.

 

ये भी पढ़ें : नशे में धुत्त कार चालक ने कई लोगों को मारी टक्कर