प0 सिंहभूम में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान की शुरूआत

75 संकुल संगठन, 1,367 ग्राम संगठन, 15,630 सखी मंडल तथा 2,04,620 सदस्य तक पहुंच बनाने का लक्ष्य

84

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव-2.0 अंतर्गत जिला स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल ट्रांजेक्शन अभियान का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान समय में डिजिटल लेनदेन सभी की जरूरत है, यह हमें सहजता के साथ-साथ पारदर्शिता भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत सभी सखी मंडल की दीदी को डिजिटल लेनदेन की प्रक्रिया से अवगत तथा साथ ही सभी को ऑनलाइन सेफ्टी के प्रति सजग भी करवाया जाए।

 15 अगस्त तक संचालित रहेगी अमृतकाल की योजनाएं

जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक के द्वारा बैठक में संचालित अमृत अभियान के संदर्भ में बताया गया कि अभियान तहत जनभागीदारी द्वारा सबका साथ सबका प्रयास अंतर्गत विभिन्न बैंकिंग/वित्तीय सेवाओं व डिजिटल लेनदेन की उपयोगिता और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पहुंच को 75 संकुल संगठन, 1,367 ग्राम संगठन, 15,630 सखी मंडल तथा 2,04,620 सदस्यों के बीच सुनिश्चित करना है। अमृत अभियान में बीसी सखी, बैंक सखी, वित्तीय साक्षरता सीआरपी दीदी द्वारा गांव-गांव में “समूह-ग्राम संगठन-संकुल संगठन” स्तर पर अमृतकाल की प्रस्तावित गतिविधियां जनवरी से 15 अगस्त 2023 तक संचालित रहेगी।

डेमो चेक का वितरण

अमृत अभियान के दौरान वित्तीय साक्षरता के मुख्य घटक में सभी संकुल संगठन स्तर पर एक-एक सक्षम केंद्र की स्थापना, यथा एक ही स्थान पर सभी समस्या का समाधान प्रस्तावित है। अब तक इस दौरान जिले में सखी मंडल व बैंक के परस्पर समन्वय से किये गए डिजिटल पहल के तहत निम्नलिखित सांकेतिक डेमो चेक का वितरण भी किया गया।

* इंडियन बैंक द्वारा नरसंडा संकुल संगठन को प्रदत इंटरनेट बैंक की सुविधा

* जन सामर्थ पोर्टल के माध्यम से दो बैंक क्रमश: केनरा बैंक व बैंक ऑफ़ इंडिया- चाईबासा द्वारा 3 सखी मंडल के क्रेडिट लिंकेज आवेदन का आवंटन

* ऑनलाइन क्रेडिट लिंकेज पोर्टल के माध्यम से 390 सखी मंडल के क्रेडिट लिंकेज आवेदन को 11 बैंक के 59 शाखा के साथ सफलतापूर्वक सुनिश्चित

* सखी मंडल के दीदी को बेहतर आजीविका संवर्धन के लिए केनरा बैंक-नोआमुंडी व बैंक ऑफ़ बड़ौदा-जगन्नाथपुर द्वारा 10-10 लाख का कैश क्रेडिट

* सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया- चाईबासा द्वारा 37 सखी मंडल को आवंटन व निकासी सीमा 6 लाख कर कुल निकासी सीमा 2.22 करोड़

उक्त कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक जेवियर इक्का, आरसेटी डायरेक्टर श्री परमेश्वर पुर्ती, सीएससी के जिला प्रबंधक उमेश कुमार सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि तथा 60 सखी मंडल की दीदी उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें —- रिश्वत लेते फूड सेफ्टी ऑफिसर और दलाल हुए गिरफ्तार