IAS मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ दिल्ली में FIR

242

ब्यूरो रांची : आईएएस मंजूनाथ भजंत्री और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की आदावत थामने का नाम नहीं ले रही है। तू डाल-डाल तो मैं पात-पात का खेल जारी है। हालंकि मंजूनाथ भजंत्री का तबादला देवघर डीसी से जमशेदपुर डीसी हो गया है। लेकिन इन दोनों के बीच बनी तल्खी में कोई सुस्ती नहीं दिखाई दे रही है। नया मामला श्री भजन्त्री के विरुद्ध एफआईआर का है। भाजपा सांसद श्री दुबे की शिकायत पर दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में जीरो एफआईआर के आधार पर ग्यारह महीने बाद आईएएस भजंत्र के खिलाफ एफआईआर हो गया है। मामला तीन दिसंबर 2022 का है। सांसद दुबे ने दिल्ली में पूर्व डीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। वहीं जीरो एफआईआर बीते बुधवार को देर रात विधिवत दर्ज कर ली गई। हम बता दे कि सांसद श्री दुबे ने देवघर के पूर्व डीसी श्री भजन्त्री पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट, देवघर एयरपोर्ट रिक्त डीआरडीओ के प्रतिबंधित क्षेत्र में अनधिकृत रूप से प्रवेश करने, सांसद को साजिश के तहत फसाने, सांसद को जान से मारने की धमकी देने, अपने रसूख का दुरुपोयोग करने आदि का आरोप लगाया है। सांसद श्री दुबे ने कहा है कि एयरपोर्ट निदेशक को समझाने पर भी आईएएस भजंत्री नहीं माने, बल्की झारखंड पुलिस को उकसाया। बहरहाल, अब देखना है कि यह एफआईआर क्या रंग लता है। आईएएस भजंत्री और सांसद श्री दुबे में किसकी जीत होती है।

 

ये भी पढ़ें : डुमरी उपचुनाव : बाबूलाल होंगे पास या हेमंत सोरेन का बजेगा डंका