बेलगछिया की मिल्क कॉलोनी में लगी आग, दमकल मंत्री पहुंचे

अग्निशमन विभाग की 12 गाड़ियों को मौके पर लाया गया

69

कोलकाता, सूत्रकार : महानगर के बेलगछिया इलाके में बुधवार के अपराह्न मिल्क कॉलोनी की एक बहुमंजिली इमारत में भयावह आग लग गयी। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे तीन किलोमीटर के इलाके में धुआं भर गया और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। करीब एक किलोमीटर दूर से आग की लपटें देखी जा रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस घटनास्थल पर पहुंचे। इसके अलावा आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की 12 गाड़ियों को मौके पर लाया गया। दमकल कर्मियों की घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकल कर्मियों ने बताया कि बेलगछिया के मिल्क कॉलोनी स्थित सेंट्रल डेयरी के नये भवन में दोपहर आग लग गई। आग तेजी से चारों ओर फैल गई। उन्होंने बताया कि आग 3:30 बजे लगी और शाम 6:30 बजे तक निंयत्रण पाया गया। पहले तो चार इंजन पहुंचे, लेकिन स्थिति को समझने के बाद फायर ब्रिगेड ने इंजनों की संख्या बढ़ा दी।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे सेंट्रल डेयरी की नई बिल्डिंग में आग लग गई थी। उस समय वहां काम जोरों पर चल रहा था। मुख्य रूप से जिस बहुमंजिला इमारत में आग लगी वह सेंट्रल डेयरी का प्रशासनिक भवन है। काला धुआं देख कर्मचारी घबरा गए। सभी लोग बिल्डिंग छोड़कर बाहर चले गए।

आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को डेढ़ घंटे का समय लगा। हालांकि, दमकलकर्मी अभी भी जांच कर रहे हैं कि क्या इमारत के आसपास आग की लपटें हैं।

आग लगने की खबर पाकर अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। आग पर काबू पाने के बाद सुजीत बसु ने कहा कि बहुत बड़ी आग लगी थी। हालांकि, हमारे लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी लगन से काम किया। आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है। दमकलकर्मियों का शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। हालांकि, सुजीत ने यह भी कहा कि आग लगने के असली कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। जो लोग उस बिल्डिंग में काम कर रहे थे उनके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। उनकी आंखों में डर की छाया थी।