वन विभाग के लकड़ी डिपो में लगी आग

166

बोकारो : बोकारो इस्पात के सेक्टर वन में बंद पड़े स्कूल को वन विभाग द्वारा यहाँ वन विभाग की डिपो में तब्दील की गई इन लकड़ियों में आज अचानक आग लग गई। यहाँ पड़े लाखो की लकड़ियां जल चुकी है। वन विभाग के डिपो इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि इतना बडे इस डिपो में लगातार असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है , मैंने इस बाबत विभाग को की बार शिकायत भी की थी विभाग द्वारा कोई कदम नही उठाया गया लिहाजा आज आगजनी की घटना घट गई। साठी कहा कि इतने बड़े डिपो को सिर्फ दो ही स्टाफ के भरोसे छोड़ दिया गया है। आज दोपहर में मैं भोजन करने घर गया था तब ही यहाँ खेल रहे बच्चों ने उन्हें डिपो में आग लगने की सूचना दी। मैं भागा भागा यहाँ पहुँचा और अग्निशमन विभाग को आग लगने के बाबत जानकारी दी, अग्निशमन कर्मियों ने कड़े मस्सक़द के बाद आग पर काबू पाया। ये राहत की बात रही कि इस अग्निकांड में कोई हताहत नही हुआ है। इस अग्निकांड में भले ही कोई हताहत नही हुआ हो मगर यह घटना विभाग की लापरवाही की पोल तो खोलकर रख ही दिया है।

 

ये भी पढ़ें :  पश्चिमी सिंहभूम ने हजारीबाग को हराया, प्रियंका बनी वुमेन आफ द मैच