मुर्शिदाबाद : सागरदीघी को लेकर सत्ता पक्ष की परेशानियां दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। जानकारी के अनुसार जिला के सभी प्रखंडों में तृणमूल प्रखंड कमेटी की घोषणा कर दी गयी है लेकिन अभिषेक बनर्जी और ममता बनर्जी की आपत्तियों के कारण सागरदीघी और लालगोला प्रखंड कमेटी का गठन पर फिलहाल विराम लगा हुआ है। दोनों प्रखंडों के कमेटियों का गठन कब होगा, इसे लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रखंड कमेटी नहीं होने के कारण सागरदीघी की प्रत्येक पंचायत सीटों के लिए 4-5 प्रत्याशी दावेदारी पेश किये जा रहे हैं। दूसरी तरफ जिसे कमेटी का उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा, उसके निर्दलीय या किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सागरदीघी तृणमूल नेताओं की चिंता बढ़ रही हैं।
इसे भी पढ़ें : अपरूपा ने शुभेंदु को भेजा कानूनी नोटिस
सूत्रों के अनुसार 24 अप्रैल को प्रदेश कमेटी के नेता फिरहाद हकीम जंगीपुर आएंगे। इसके बाद वह जिला के नेताओं से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि हंगामे की आशंका होने के कारण दोनों प्रखंडों की कमेटी की घोषणा फिरहाद हकीम स्वयं करेंगे। इसी बीच जंगीपुर आयोजन समिति के अध्यक्ष खलीलुर रहमान फिलहाल दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा कि कमेटी के लिए कई नामों की सूची राज्य समिति को प्रस्तुत किया गया है। सागरदीघी में कमेटी बनाने में दिक्कत आ सकती है। लालगोला में बहुत जल्द ही ब्लॉक कमेटी की घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए कुछ नए नामों पर विचार किया जा रहा है । इसे लेकर खलीलुर ने कहा कि लालगोला कोई बड़ी समस्या नहीं है। सागरदीघी के साथ समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि अभी तक उन दोनों प्रखंडों की कमेटी को लेकर फिलहाल कोई निर्देश नहीं आया है। फिरहाद हकीम 24 अप्रैल को आने वाले हैं। वह जिला कमेटी के नेताओं के साथ बैठक करना चाहते हैं। खलीलुर ने बताया कि जिला कमेटी के गठन में उनकी कोई भूमिका नहीं है। सब कुछ राज्य कमेटी के आदेश पर किया गया है।