फिरहाद हकीम ने जेल मंत्री अखिल गिरि को दी कड़ी चेतावनी, कहा-

शाहजहां शेख पर बयान देने से बचें

36

कोलकाता, सूत्रकार : उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की घटना के मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख के बारे में विस्फोटक टिप्पणी करने वाले राज्य के जेल मंत्री अखिल गिरि को राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने कड़ी चेतावनी दी है। फिरहाद ने शनिवार की शाम को गिरि को नगर निगम मुख्लालय में बुलाया और उनके साथ घंटों बैठक की। सूत्रों के मुताबिक फिरहाद ने जेल मंत्री को कहा है कि शाहजहां शेख के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से परहेज करें।

यहां बता दें कि गुरुवार को शाहजहां से जुड़े एक सवाल के जवाब में अखिल ने कहा था कि शाहजहां इलाज के लिए बाहर गया है। वह अभी बीमार है। लेकिन अब वह कहीं और है, निश्चित तौर पर पुलिस उसे ढूंढ लेगी। जेल मंत्री के इस बयान के आने के बाद से राज्य की राजनीति में नया भुचाल आ गया है। इसी को लेकर टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुब्रत बख्शी ने उन्हें तलब किया था।

हालांकि उधर फिरहाद हकीम ने एक सार्वजनिक मंच से स्वीकार किया है कि संदेशखाली में शाहजहां शेख ने जो किया था, वह गलत था। आज 22 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी तक शाहजहां का कुछ अता-पता नहीं चला है। हकीम ने टिप्पणी की कि इस घटना से राजनीतिक स्तर पर नया दबाव बन गया है। यह पहली बार है कि राज्य के किसी कद्दावर मंत्री ने सार्वजनिक मंच के साथ-साथ पत्रकारों के जवाब में भी स्वीकार किया है कि शाहजहां ने जो किया, वह गलत था।

गौरतलब है कि गत पांच जनवरी को ईडी के अधिकारी संदेशखाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर राशन भ्रष्टाचार मामले में छापा मारने गये थे तो उस दौरान शाहजहां के सैकड़ों समर्थकों ने ईडी अधिकारियों पर हमला कर दिया था। इस घटना में तीन अधिकारी घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। ईडी का कहना है कि कि शाहजहां के उकसावे पर ही लोगों ने हमला बोला था।

इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में काफी भुचाल आ गया था और तृणमूल को विरोधी पार्टियों की आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। ईडी की ओर से इस घटना की पूरी रिपोर्ट अपने मुख्यालय को भेजी गई थी। रिपोर्ट मिलने के बाद ईडी के एक्टिंग डायरेक्टर राहूल नवीन कोलकाता आए थे और उन्होंने दो महत्वपूर्ण बैठकें की थीं। एक बैठक सभी अधिकारियों को लेकर तो दूसरी बैठक राज्यपाल से की थी। इसके साथ ही ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से केंद्रीय बल की एक और कंपनी की मांग की थी, जिससे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया था। गत बुधवार को ईडी अधिकारियों ने एक बार फिर शाहजहां के घर पर छापेमारी की थी। हालांकि घर से उन्हें कुछ खास नहीं मिला था। इस दौरान उसके घर पर एक नोटिस चस्पा की थी, जिसमें लिखा था कि 30 जनवरी के पहले शाहजहां शेख को सॉल्टलेक स्थित ईडी मुख्यालय सीजीओ कॉम्प्लेक्स में हाजिर होना होगा।