फिरहाद हकीम ने की बीरभूम में जवाबी सभा, कहा-

बंगाल को उत्तर प्रदेश नहीं बनने दूंगा 

69

कोलकाता/बीरभूम : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या का मुद्दा अब पश्चिम बंगाल में भी उठने लगा है। रविवार को राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम उर्फ बॉबी ने बीरभूम में एक जवाबी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल उत्तर प्रदेश जैसे एनकाउंटर की इजाजत नहीं है। मैं बंगाल को उत्तर प्रदेश नहीं बनने दूंगा। यहां बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीरभूम में एक सभा की थी।

उन्होंने इस सभा के माध्यम से तृणमूल को आड़े हाथ लिया था। उसी सभा का जवाब देने के लिए रविवार को तृणमूल की ओर से एक सभा आयोजित की गयी थी।

लोगों को संबोधित करते हुए हकीम ने उत्तर प्रदेश में हुए मुठभेड़ के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अगर राज्य की जनता बीजेपी की बातों को मानती है तो बंगाल भी उत्तर प्रदेश बन जाएगा।

इस सभा में फिरहाद ने गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार बीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल को क्लिनचिट देते हुए कहा कि हमारे नेता को गौ तस्करी के मामले में बिना वजह गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और शाह के गृह मंत्रालय के कंधों पर गाय की तस्करी को न रोक पाने में यह बहुत बड़ी विफलता है। गायें उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश जाती हैं।

गौ तस्करी का पैसा अगर किसी ने लिया है तो वह उत्तर प्रदेश प्रशासन और बीएसएफ के रक्षक गृह मंत्रालय हैं। फिरहाद ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को चुप करने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। सब चोर हैं और ये सब साधु हैं।