Raju Jha Murder : Raju Jha हत्याकांड के 19 दिनों के बाद पकड़ा गया पहला आरोपी

113

बर्दवान : राजेश झा उर्फ ​​राजू झा हत्याकांड में SIT को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार एसआईटी हत्याकांड में शामिल होने के संदेह में दुर्गापुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। विशेष जांच दल (SIT) के सदस्यों ने आरोपी से पूछताछ करना शुरू कर दिया है। दुर्गापुर से पकड़े गये आरोपी का नाम अभिजीत मंडल है। वह पानागढ़ का रहने वाला है। इसके बाद पूर्व बर्दवान के पुलिस अधीक्षक कामनाशीश सेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा पुलिस ने मंगलवार रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेंगे। उन्होंने बताया कि आरोपी दुर्गापुर में एक निजी कार्यालय में काम करता था। उसका पैतृक घर बांकुड़ा के गंगाजलघंटी में है। इसी दिन आरोपी को विशेष अदालत में पेश किया गया जहां कार्यकारी जज ने उसे 14 दिनों की  पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। SIT सूत्रों के अनुसार अभिजीत राजू की हत्या करने के बाद भागने का प्रयास कर रहा था। वहीं आरोपी अभिजीत मंडल से एसआईटी राजू की हत्या में उसकी भूमिका जानने के लिए पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस आरोपी को अपनी हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल की रात करीब 8 बजे शक्तिगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एक लेंग्चा दुकान के सामने राजू की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा कार में उसका सहयोगी ब्रतिन मुखोपाध्याय और बीरभूम का एक व्यापारी अब्दुल लतीफ नाम का व्यापारी भी सवार था।

 

इसे भी पढ़ें : Bomb Blast : पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कार्यलय में बम धमाका

जानकारी के अनुसार उस दिन सफेद फोर्च्यूनर के पीछे नीले रंग की कार में आये तीन बदमाशों ने राजू झा की सफेद फॉर्च्यूनर कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे राजू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने ब्रतिन को गंभीर हालत में बर्दवान अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि कार ड्राइवर और लतीफ बाल-बाल बच गये। गौरतलब है कि पूर्व बर्दवान जिला पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT की टीम गठित की थी। इसके बाद हत्यारों के स्कैच बनाए गए। SIT के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अमन सिंह से भी पूछताछ की थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। अपडेट के लिये जुड़े रहें  Sutrakar Samachar के साथ।