पहले बाल्टी उलटकर तो देखो : ममता बनर्जी

सरकार गिराने की बात पर सीएम ने किया कटाक्ष

68

कोलकाता : राज्य में अब तृणमूल सरकार नहीं रहेगी। हाल ही में एक के बाद एक बीजेपी नेता इस तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहले एक बाल्टी उलटकर देखें, उसके बाद सरकार को पलटने की बात कीजिए। केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने हाल ही में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है कि राज्य में जल्द टीएमसी सरकार गिर जाएगी। उन्होंने पिछले शनिवार को एक बैठक में कहा था, मैं गारंटी देता हूं, इस राज्य की सरकार पांच महीने के भीतर गिर जाएगी।

शांतनु के इन शब्दों के मद्देनजर एक सवाल के जवाब में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने रविवार को कहा था कि सरकार गिर सकती है। पांच-छह महीने में जब चाहे जा सकती है। सरकार विधायकों के समर्थन से चलती है। विधायकों को अचानक लगा कि हम नहीं देंगे समर्थन! हम किसी और का समर्थन करेंगे! फिर?” इसके अलावा विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी अक्सर ऐसी मांग करते रहते हैं। शुभेंदु ने भी कई बार टिप्पणी की है कि राज्य में धारा 355 लागू करने की स्थिति है। पिछले सोमवार को उन्होंने यह टिप्पणी भी की थी कि राज्यपाल को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। ममता ने इस दिन उन सबका जवाब दिया।

ममता पंचायत चुनाव के बाद हुई राजनीतिक झड़प में घायल हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं को देखने एसएसकेएम अस्पताल आई थीं। घायलों को राज्य सरकार के मुआवजे का चेक सौंपने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की। उस वक्त सरकार गिरने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ममता ने कहा कि पहले एक बाल्टी पलटने दीजिए, फिर सरकार पलटने की बात करेंगे। आपकी सरकार पहले ही उखाड़ फेंकी जा चुकी है। बीजेपी ने बुधवार को कोलकाता में निकाले गए जुलूस पर प्रतिक्रया देते हुए कहा कि जिनके पास न कोई काम है, न कोई कृत्य, सिर्फ ईर्ष्या, बुरे कर्म हैं वे और क्या करेंगे?’ भाजपा का काम है, बीजेपी का काम है, लोगों का खून लेना। इससे ज्याद वे कुछ नहीं कर सकते।