राधा श्री गर्ल्स हॉस्टल के विरुद्ध फलैट धारकों ने लिखा नगर निगम को पत्र

635

रांची : रांची के बड़ा लाल स्ट्रीट स्थित पर्ल स्क्वायर माल्टिस्टोरिड बिल्डिंग के फ्लैट धारकों ने रांची नगर निगम को आवेदन देकर अपनी परेशानियों से निजात पाने की गुहार लगाई है। फ्लैट धारकों ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके अपार्टमेंट में अवैध रूप से गर्ल्स हॉस्टल चलाया जा रहा है जिससे अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है । चूंकि लड़कियां रहती है तो दिन-रात आना-जाना लगा रहता है और रात में भी हो हल्ला करते रहती है। इससे हम सभी फ्लैट धारकों को काफी परेशानियां होती है। इसके अलावा गर्ल्स हॉस्टल में एक सौ से ज्यादा लड़कियां रहने के कारण पानी की किल्लत हमेशा खड़ी हो जाती है। पानी का संकट का कारण टंकी का छोटा होना है वैसे भी राधा गर्ल्स हॉस्टल का लाइसेंस नगर निगम से निर्गत नहीं है। आवेदन कर्ता अनिल कुमार और संजय कुमार पंकज ने इस संवाददाता को मोबाइल संख्या 98351 02813 से फोन कर बताया कि राधा गर्ल्स हॉस्टल का निगम से कोई लाइसेंस निर्गत नहीं है यह पूरी तरह से अवैध है रांची नगर निगम के नियमानुसार किसी प्रकार का लाज या हॉस्टल चलाने के लिए निगम लाइसेंस जारी करता है। इस प्रकार का लाइसेंस भी इनके पास नहीं है आवेदन देने वालों में राहुल चौधरी संदीप सिंह नारायण प्रसाद चौधरी पीयूष सराफ संजय कुमार बंका अनिल धानुका आदि प्रमुख हैं।

 

ये भी पढ़ें : यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम युवाओं के लिए बेहतरीन मंच – प्रीतम बांकिरा