लोहरदगा में FM रेडियो की हुई शुरुआत

270

लोहरदगा : देश के 91 जिलों के साथ-साथ झारखंड के लोहरदगा जिले में भी शुक्रवार को 100 वाट के 91 एफएम ट्रांसमीटर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन उद्धाटन किया है. इस दौरान कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव भी मौजूद रहे और उन्होने और उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने फीता काटकर उद्घाटन किया. सबको बधाई दी. साथ ही उन्होने कहा की गांव-गांव में डिजिटल सेवा पहुंच रही है. रेडियो से सामूहिक कर्तव्य और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिलेगा. डिजिटल रेडियो के आने से अब युवाओं को फायदा मिलेगा. लोहरदगा जिले में लगभग 20 किलोमीटर रेडियस में इसका प्रसार बेहतर ढंग से होगा. आने वाले समय के लिए डॉ. रामेश्व उरांव ने इसे काफी सुखद संदेश कहा है.

 

ये भी देखें : पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में NIA की ओर से गवाही जारी

 

लोहरदगा में अब FM पर विविध भारती भी सुन सकते 

वैसे बता दें लोहरदगा में अब एफएम पर विविध भारती सुनना हो तो आपको 101.3 फ्रीक्वेंसी 101.3 ट्यून करना होगा. लोहरदगा में नए ट्रांसमीटर से एफएम शुरू होने के बाद लोहरदगा के आसपास के करीब 20 किलोमीटर के रेडियस में लोग बेहतर क्वॉलिटी के साउंड के साथ एफएम सुन सकेंगे और इसमें विविध भारती चैनल के कार्यक्रमों का आनंद ले पाएंगे. वही कार्यक्रम में डॉ. रामेश्वर उरांव के साथ साथ उपायुक्त डा. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीपीआरओ पलटू महतो, एडीपीआरओ आशीष कुमार, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल के साथ आकाशवाणी रांची से कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर के. कच्छप, मेरी क्लौडिया सोरेंग सहित अन्य उपस्थित थे.